Last Updated: Tuesday, April 24, 2012, 07:11
ज़ी न्यूज ब्यूरोभोपाल: पूर्व विधायक मनीष कुंजाम दवाएं लेकर हैलीकॉप्टर से उस गांव के लिए रवाना हो गए हैं, जहां नक्सलियों ने सुकमा के कलेक्टर एलेक्स मेनन को बंधक बना कर रखा है। गौरतलब है कि मेनन अस्थमा के मरीज हैं। उन्हें हर तीन घंटे में दवाएं लेना पड़ती है।
मंगलवार सुबह कुंजाम ने कहा था कि वह दवा ले जाने के लिए तैयार हैं लेकिन मध्यस्थता के मुद्दे पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। मनीष कुंजाम ने कहा कि डीएम की तबीयत खराब है और वो उनके लिए दवा ले जाने के लिए तैयार हैं। साथ ही कुंजाम ने ये भी कहा कि वह सरकार की तरफ से कोई कागज या संदेश लेकर नहीं जाएंगे। मालूम हो कि अगवा डीएम एलेक्स पॉल मेनन की तबीयत खराब हो रही है। नक्सलियों ने उनकी पत्नी से कहा है कि वह मध्यस्थों के हाथों उनकी दवाएं भिजवा दें।
First Published: Tuesday, April 24, 2012, 14:18