अज्ञात हमलावरों ने दो भाइयों की हत्या की

अज्ञात हमलावरों ने दो भाइयों की हत्या की

महराजगंज: उत्तर प्रदेश में महाराजगंज जिले के सुनौली थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात हमलावरो ने दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुनौली थाने के शेख फरेंदा गांव में बीती रात 22 वर्षीय अर्जुन यादव और 32 वर्षीय भरत यादव अपने घर के सामने बैठे थे कि मोटरसाइकिल पर आये अज्ञात हमलावरों ने दोनों को गोली मार दी। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि पहली नजर में यह हत्याएं पुरानी रंजिश का परिणाम लगती हैं । पुलिस इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 20, 2012, 15:01

comments powered by Disqus