अदभुत! सूर्य को निरंतर घंटों निहारते हैं हरिशंकर

अदभुत! सूर्य को निरंतर घंटों निहारते हैं हरिशंकर

ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

संगम (इलहाबाद) : सोनभद्र के शाहगंज में रहने वाले 70 वर्ष के हरिशंकर पाण्‍डेय योग की त्राटक क्रिया के जरिये लगातार देख सकते हैं। यह सबके लिए संभव नहीं है। लंबी साधना करने की वजह से वह लगातार देख सकते हैं। खास बात यह है कि ऐसा वह पलकों को बगैर झपकाए करते हैं।

सोनभद्र के शाहगंज छेत्र के रहने वाले 70 वर्षीय हरिशंकर पाण्डेय का यह कारनाम वाकई हैरतअंगेज है। हरिशंकर पाण्डेय बिना पलक झपकाए दो घंटे तक सूर्य को लगातार देख सकते हैं। इनके मुताबिक ये एक कठिन योग साधना है, जिसे त्राटक क्रिया कहते हैं। उन्‍होंने बताया कि इस क्रिया को करने से आंखों की रोशनी तो ठीक हुई ही, चश्मा भी उतर गया। उन्‍होंने चेतावनी दी कि ये साधना है, और आम इन्सान को नहीं करनी चाहिए। इससे उनके आंखों की रोशनी जा सकती है। हरिशंकर पाण्डेय के सूर्य से महामुकाबले को लेकर पूरे गांव में चर्चा है।

नंगी आखों से सूर्य को अगर कोई देख ले तो आंख की रोशनी चली जाए, मगर ये दो घंटे से भी ज्‍यादा सूर्य को बिना पलक झपकाए घूर सकते हैं।

First Published: Wednesday, January 16, 2013, 11:01

comments powered by Disqus