Last Updated: Wednesday, January 16, 2013, 11:01
सोनभद्र के शाहगंज में रहने वाले 70 वर्ष के हरिशंकर पाण्डेय योग की त्राटक क्रिया के जरिये लगातार देख सकते हैं। यह सबके लिए संभव नहीं है। लंबी साधना करने की वजह से वह लगातार देख सकते हैं। खास बात यह है कि ऐसा वह पलकों को बगैर झपकाए करते हैं।