अफजल को तत्काल फांसी दो : ठाकरे - Zee News हिंदी

अफजल को तत्काल फांसी दो : ठाकरे

मुंबई : शिवसेना अध्यक्ष बाल ठाकरे ने उमर अब्दुल्ला की इस दलील से असहमति जताई है कि अफजल गुरु को फांसी दी गयी तो कश्मीर धधक उठेगा. ठाकरे ने मांग की कि संसद पर हमले के दोषी अफजल को तत्काल फांसी पर लटकाना चाहिए. अफजल को मौत की सजा की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री को ऐसा कहने पर ‘चेहरे पर तमाचा जड़ा जाना’ चाहिए.

ठाकरे ने शिवाजी पार्क में शिवसेना की पारंपरिक दशहरा रैली में कहा, ‘अगर आप नौ साल बाद भी अफजल गुरु को फांसी पर नहीं लटका सकते तो सरकार पर ताला लगा दो.’ शिवसेना अध्यक्ष ने शहर में ऑटो रिक्शा चालकों के साथ मारपीट का श्रेय लेते हुए कहा, ‘मेरे शिवसैनिकों ने उन्हें सबक सिखाया.’ ठाकरे ने सरकार पर शहर के मिल मजदूरों की अनदेखी का भी आरोप लगाया.

मुंबई नगर निकाय चुनावों के लिए पार्टी के अभियान की शुरूआत करते हुए शिवसेना नेता ने जनता से कहा कि कांग्रेस को पराजित कर शिवसेना को एक बार और काम करने का मौका दिया जाए. उन्होंने कहा, ‘आप संकल्प लें कि बीएमसी चुनाव में कांग्रेस को हराएंगे.’

मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए ठाकरे ने कहा, ‘मैं किसी को मुंबई को महाराष्ट्र से अलग नहीं करने दूंगा. यदि कोई ऐसा करता है तो जरूरत पड़ने पर मैं किसी पर भी पिस्तौल से गोली चलाऊंगा.’

उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के बोलने के तरीके का और केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम के पहनावे के तरीके का भी मजाक उड़ाया. अपने भाषण की शुरूआत में उन्होंने कहा, ‘सोनिया गांधी एक महीने तक विदेश में क्या कर रहीं थीं? क्या भारत के डॉक्टर मर गये थे?’’ दशहरा रैली में ठाकरे की तीन पीढ़िया मौजूद थीं। उनके बेटे उद्धव ठाकरे तथा पौत्र आदित्य भी मंच पर मौजूद थे. कोंकण क्षेत्र में जैतापुर परमाणु विद्युत परियोजना पर पार्टी का विरोध का रुख दोहराते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोगों की जान की कीमत पर परियोजना की जरूरत नहीं है. (एजेंसी)

First Published: Friday, October 7, 2011, 00:20

comments powered by Disqus