Last Updated: Friday, August 17, 2012, 20:48

गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने शुक्रवार को कहा कि बोडो आदिवासियों और अल्पसंख्यक प्रवासियों के बीच हिंसा के मद्देनजर अफवाहों के कारण काफी संख्या में छात्रों और पेशेवरों का असम एवं अन्य राज्यों से पलायन हो रहा है। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।
गोगोई ने सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि मैं उन लोगों से अपील करता हूं कि जिन लोगों ने पलायन नहीं किया है वे वहीं बने रहें। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और मैं स्वयं कर्नाटक और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों के संपर्क में हैं। बैठक में शामिल होने के लिए विपक्षी दलों का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि समस्याग्रस्त इलाकों का दौरा जल्द ही एक दल करेगा।
उन्होंने कहा कि यह स्वागतयोग्य बात है कि सभी राजनीतिक दल चाहते हैं कि शांति लौटे। असम ने काफी संकट झेला है लेकिन इसे टल जाने दीजिए। गोगोई ने घोषणा की कि स्थिति का जायजा लेने के लिए चार सदस्यीय दल आंध्रप्रदेश और कर्नाटक रवाना हो गया है और वह संबंधित सरकारों के संपर्क में होगा। उन्होंने कहा कि असुरक्षा की भावना दूर होनी चाहिए और जो कोई भी असुरक्षित महसूस कर रहा है, उसे हम सुरक्षा देंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 17, 2012, 20:48