Last Updated: Monday, September 3, 2012, 16:42
ज़ी न्यूज ब्यूरो
गाजियाबाद : बीते दिनों गुजरात में एक हेलीकॉप्टर हादसे में बाल-बाल बचे आध्यात्मिक संत आसाराम बापू ने अब एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। गाजियाबाद में सोमवार को अपने सत्संग के दौरान उन्होंने एक वीडियो पत्रकार को थप्पड़ मार दिया।
सार्वजनिक तौर पर हुई इस घटना के बाद पत्रकार ने बापू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, एक हिंदी न्यूज चैनल के रिपोर्टर ने सहयोगी कैमरामैन के साथ साक्षात्कार देने के लिए आसाराम बापू को संपर्क किया। गौर हो कि गाजियाबाद के कवि नगर में बापू का तीन दिनी सत्संग कार्यक्रम चल रहा है और इसी दौरान उक्त पत्रकार ने साक्षात्कार के लिए संपर्क किया।
हेलीकॉप्टर हादसे में पूरी तरह सुरक्षित बच निकलने संबंधी एक सवाल का जवाब देते हुए बापू ने कहा कि इस घटना से उनकी शक्ति प्रदर्शित होती है। अपने समर्थकों के बीच अति उत्साह में आसाराम बापू ने कहा, मैं बहुत शक्तिशाली हूं और इसीलिए बिना किसी नुकसान के मैं इस हादसे में सुरक्षित बाहर निकल आया। जबकि हेलीकॉप्टर के तीन टुकड़े हो गए।
इसके बाद आसाराम ने कैमरामैन वहां मौजूद लोगों की प्रतिक्रिया को रिकार्ड करने को कहा। कैमरामैन ने जब उनके इस आदेश को मानने से इनकार किया तो गुस्से में आकर उन्होंने कैमरामैन को थप्पड़ जड़ दिया।
हालांकि, आसाराम की प्रवक्ता नीलम दुबे ने दावा किया कि गुरु (आसाराम बापू) और पत्रकार के बीच इस तरह की कोई घटना नहीं हुई। दुबे ने यह भी कहा कि वह इस बात को साबित कर सकती है कि उक्त पत्रकार झूठ बोल रहा है।
First Published: Monday, September 3, 2012, 16:42