अब कोच्चि में मेट्रो लाएंगे श्रीधरन - Zee News हिंदी

अब कोच्चि में मेट्रो लाएंगे श्रीधरन




तिरुवनंतपुरम : दिल्ली मेट्रो के पूर्व प्रमुख ई. श्रीधरन ने गुरुवार को पुष्टि की कि कोच्चि में 5,000 करोड़ रुपये लागत से मेट्रो रेल लाइन का निर्माण प्रस्तावित है। निर्माण कार्य उनकी देखरेख में होगा। वह इस परियोजना को तीन वर्षो में पूरा करने में सक्षम होंगे। श्रीधरन ने कहा कि केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी चाहते हैं कि परियोजना तीन वर्षो में पूरी हो जाए।

 

उन्होंने कहा कि जब मैंने बताया कि मैं साढ़े तीन वर्ष में कार्य पूरे करवा सकता हूं, तब उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि कार्य तीन वर्ष में पूरे हो जाएं। मैंने वादा किया कि कार्य तीन वर्ष में पूरे हो जाएंगे। इस परियोजना के कार्य की जिम्मेदारी दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) को सौंपी गई है।

 

उल्लेखनीय है कि कोच्चि मेट्रो रेल परियोजना पिछले छह वर्षो से विचाराधीन थी। इस परयोजना के तहत मेट्रो लाइन का निर्माण त्रिपुनीतुरा और अलुवा के बीच 26 किलोमीटर के दायरे में होना प्रस्तावित है। इससे कोच्चि शहर में यातायात सुगम हो जाएगा।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, January 12, 2012, 20:36

comments powered by Disqus