अब पुष्य नक्षत्र में निकलेगी जगन्‍नाथ रथयात्रा

अब पुष्य नक्षत्र में निकलेगी जगन्‍नाथ रथयात्रा

अब पुष्य नक्षत्र में निकलेगी जगन्‍नाथ रथयात्रारायपुर : एक दशक बाद भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा इस वर्ष पुष्य नक्षत्र में निकलेगी। प्रदेश में रथयात्रा 10 जुलाई को निकाली जाएगी। इस वर्ष पुष्य नक्षत्र में निकलने वाली रथयात्रा को भक्तों के लिए विशेष लाभकारी माना जा रहा है। पुष्य नक्षत्र का यह संयोग एक दशक बाद बन रहा है। इसलिए रथयात्रा का ज्योतिषीय दृष्टि से खास महžव बताया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा इस बार पुष्य नक्षत्र में निकलेगी। यह नक्षत्र 9 जुलाई की सुबह 10.20 बजे से शुरू होकर 10 जुलाई को दिनभर रहेगी। ज्योतिषीय गणनाओं के मुताबिक पुष्य नक्षत्र को 27 नक्षत्रों में सबसे अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। इस नक्षत्र पर भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना कई गुना पुण्यकारी मानी जाती है।

ज्योतिषाचार्य अजय शास्त्री के अनुसार पुष्य नक्षत्र अपने आप में लाभकारी प्रभाव रखता है। रथयात्रा की वजह से इसका महत्व हजार गुना बढ़ जाएगा। इस मौके पर विशेष रूप से वाहन, आभूषण की खरीदारी शुभ होगी। वहीं पं. मनोज शर्मा ने वीएनएस को बताया कि पुष्य नक्षत्र के स्वामी शनि देव हैं। इस दिन भगवान जगन्नाथ के साथ भगवान शनि की अराधना से विशेष लाभ मिलेगा। इस खास दिन का भक्तों को भी बेसब्री से इंतजार है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 4, 2013, 09:31

comments powered by Disqus