अरुणाचल प्रदेश में बाढ़ का कहर, स्थिति गंभीर

अरुणाचल प्रदेश में बाढ़ का कहर, स्थिति गंभीर

इटानगर : अरुणाचल प्रदेश के चार जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है तथा प्रमुख नदियां और उनकी सहायक नदियां खतरे के निशान से उपर बह रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ का पानी लोहित, दिबांग घाटी, चांगलांग और पूर्वी सियांग जिले के निचले हिस्सों में घुस गया है ,लेकिन इसमें मरने वालों की संख्या अभी भी एक ही है। उपायुक्त आर के शर्मा ने बताया कि सबसे अधिक प्रभावित लोहित जिले में राज्य सरकार को तेजू और नमसाई उपमंडल क्षेत्रों से लोगों को निकालने के लिए राज्य सरकार को एक एसओएस भेजा गया है।

शर्मा ने बताया कि जिले में कल से 411.10 मिलीमीटर वष्रा दर्ज की गई है जहां गत 20 सितम्बर की रात में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि बाढ़ का पानी तेजू नगर में घुस गया है जिससे शिवाजीनगर क्षेत्र, जिला आयुक्त और अधीक्षक के बंगले, सर्किट हाउस और तेजू परिक्षेत्र के अफरागाम, दुरालियांग, दांगलात, चांगलियांग और खोरालियांग में सार्वजनिक एवं निजी सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचा है।

कुल मिलाकर जिले में 16 राहत शिविर संचालित हो रहे हैं जहां पर 2332 लोग रह रहे हैं। एक बचाव दल ने हाथी पर सवार होकर प्रभावित स्थल पर पहुंचने का प्रयास किया लेकिन तेज बहाव के चलते नहीं पहुंच पाया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 22, 2012, 16:08

comments powered by Disqus