Last Updated: Wednesday, August 8, 2012, 12:52
ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश में द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान मारे गये लोगों की याद में एक संग्रहालय बनाया जाएगा । राज्य के पर्यटन उद्योग को इस कार्य के लिए केन्द्र के संस्कृति मंत्रालय से चांगलांग जिले में यह संग्रहालय बनाने के लिए धन की मंजूरी मिल गयी है।
द्वितीय विश्वयुद्ध स्मारक संग्रहालय ऐतिहासिक स्टिलवेल रोड के निकट बनाया जाएगा। उम्मीद है कि इससे दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों से काफी पर्यटक यहां आएंगे और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। अरुणाचल प्रदेश सरकार के शोध निदेशक टगे टाडा ने बताया कि द्वितीय विश्व युद्ध में ब्रिटेन के झंडे तले लड़ते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले अरुणाचलवासियों के सम्मान में बनाए जा रहे इस संग्रहालय के लिए 2.25 करोड़ रुपए की मंजूरी प्रदान की गई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 8, 2012, 12:52