अरुणाचल में वायुसेना ने बचाई 39 लोगों की जिंदगी

अरुणाचल में वायुसेना ने बचाई 39 लोगों की जिंदगी

ईटानगर : लोहित जिले में लोहित नदी की शाखाओं के बीच पिछले चार दिनों से फंसे 12 बच्चों सहित 39 लोगों को भारतीय वायुसेना ने खराब मौसत के बावजूद कल शाम बचाया।

लोहित के उपायुक्त आर. के. शर्मा ने बताया कि बचाए गए सभी लोगों को राहत शिविर में भेजा गया है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि लापसिंग गांव से भेजे गए नावों की सहायता से 75 लोगों को सुनपुरा इलाके में बचाया गया और राहत शिविर भेजा गया।

जिले के राहत शिविरों में लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। डेनिंग और तेजुखोला में आए बाढ़ के पानी से तेजु शहर, सरकारी क्वार्टर और निजी भवन जलमग्न हो गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 23, 2012, 09:42

comments powered by Disqus