Last Updated: Thursday, August 15, 2013, 20:28
देहरादून : उत्तराखंड के पौड़ी जिले के श्रीनगर में ऐतिहासिक केशोराय मठ उफनाई अलकनंदा नदी में बह गया। एक पुलिस अधिकारी ने यहां बताया कि शंकराचार्य द्वारा स्थापित किए गए 108 मठों में से एक किशोराय मठ का थोड़ा-थोड़ा हिस्सा पिछले कुछ दिनों से अलकनंदा के बहाव के कारण टूट कर गिर रहा था लेकिन कल वह पूरा नदी में गिरकर समा गया।
अधिकारी ने बताया कि सिंचाई विभाग मठ को बचाने के प्रयास में वायरक्रेट डाल रहा था लेकिन उसकी नींव खोखली हो जाने के कारण मठ गिर गया। उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि मठ में रहने वाले साधु उस समय वहां नहीं थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 15, 2013, 20:28