Last Updated: Wednesday, September 18, 2013, 15:05
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर की गर्मी के दिनों की राजधानी श्रीनगर में अलगाववादियों द्वारा एक जुलूस निकालने की घोषणा के बाद प्रशासन ने बुधवार को यहां कुछ चुनिंदा प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी ने सोनावर इलाके में स्थित `संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह` के भारत और पाकिस्तान (यूएनएमओजीआईपी) में स्थित मुख्यालय तक जुलूस निकालने का आह्वान किया है।
गिलानी ने लोगों से हैदरपोरा इलाके में एकत्र होने को कहा है, जहां से वह जुलूस का नेतृत्व करते हुए यूएनएमओजीआईपी मुख्यालय जाएंगे। गिलानी ने कहा कि कश्मीर में हाल की मौतों के बारे में संयुक्त राष्ट्र महासचिव को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।
गिलानी को उनके हैदरपोरा स्थित आवास में नजरबंद रखा गया है। पुलिस ने हैदरपोरा और सोनावर इलाके में वाहनों और लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिए शहर के कुछ हिस्सों में एहतियाती कदम उठाए गए हैं। इसके अलावा शहर में स्थिति सामान्य है। दुकानें, शिक्षा संस्थान, निजी और सार्वजनिक वाहन, सरकारी कार्यालय, बैंक और डाकघरों में सामान्य तौर पर कामकाज चल रहा है। बहरहाल, शोपियां कस्बे में बुधवार को भी कर्फ्यू लागू है। अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार शाम को कर्फ्यू में थोड़ी ढील दी गई थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 18, 2013, 15:05