अलगाववादी नेता नजरबंद, शोपियां में कर्फ्यू जारी

अलगाववादी नेता नजरबंद, शोपियां में कर्फ्यू जारी

श्रीनगर : दक्षिणी कश्मीर में शोपियां शहर की ओर मार्च करने से पहले शीर्ष अलगाववादी नेताओं को शुक्रवार को नजरबंद कर दिया गया जबकि शहर में लगातार आठवें दिन कर्फ्यू जारी है। यहां इस महीने के शुरू में सीआरपीएफ कर्मियों की गोलीबारी में पांच लोगों की मौत के बाद उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर कर्फ्यू लगाया गया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक और गठबंधन के कई अन्य नेताओं को ऐहतियाती कदम के तौर पर नजरबंद कर दिया गया।

मीरवाइज ने सात और 11 सितंबर को सीआरपीएफ कर्मियों की गोलीबारी की दो अलग अलग घटनाओं में पांच युवकों के मारे जाने की घटना के संबंध में लोगों के साथ एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए शोपियां मार्च का आह्वान किया था। अधिकारी ने कहा कि कट्टरपंथी गुट के अध्यक्ष सैय्यद अली शाह गिलानी और जेकेएलएफ के अध्यक्ष मोहम्मद यासिन मलिक को भी नजरबंद कर दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 20, 2013, 13:43

comments powered by Disqus