असंभव वायदे कर रही है कांग्रेस : भाजपा

असंभव वायदे कर रही है कांग्रेस : भाजपा

शिमला : कांग्रेस पर अपने घोषणापत्र में लोगों से फर्जी वायदे करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने कहा कि मतदाता ऐसे हथकंडों के झांसे में नहीं आयेंगे। कांग्रेस के घोषणापत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा महासचिव जे पी नड्डा ने कहा, कांग्रेस पार्टी को गलत वायदा करने की आदत पड़ चुकी है क्योंकि उनकी नजर में चुनावी घोषणापत्र की कोई मर्यादा नहीं है।

नड्डा ने कहा कि कांग्रेस 2003 में लोगों से सरकारी नौकरी देने का वायदा किया था लेकिन सत्ता में आने के बाद उसे पूरा नहीं किया। भाजपा महासचिव ने कहा कि 2009 के लोकसभा चुनाव में भी एक करोड़ नौकरी देने का वायदा किया गया लेकिन साढ़े तीन वषरे में एक करोड़ से अधिक लोगों को नौकरियों से हाथ धोना पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 21, 2012, 09:32

comments powered by Disqus