असम की चुनावी हिंसा में गोगोई ने मानी चूक

असम की चुनावी हिंसा में गोगोई ने मानी चूक

असम की चुनावी हिंसा में गोगोई ने मानी चूकगुवाहाटी : ग्वालपाड़ा और कामरूप जिलों में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में 19 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने बुधवार को माना कि हिंसा के दौरान राज्य सरकार से चूक हुई है। इलाके में मंगलवार से ही कर्फ्यू लागू कर दिया गया है और राज्य सरकार ने हिंसा की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।

गोगोई ने कहा कि 13 लोगों की मौत पुलिस और सुरक्षा बलों की फायरिंग में हुई, जबकि अन्य छह की मौत उपद्रवियों के हमले से हुई है। ग्वालपाड़ा जिले में तीसरे दौर का मतदान कराने गए सुरक्षाकर्मियों पर भीड़ ने हमला कर दिया जिसके बाद फायरिंग करनी पड़ी।

कामरूप जिले में भी हिंसा हुई लेकिन वहां से किसी के भी मारे जाने की जानकारी नहीं है। छह महिलाओं समेत सभी 19 लोगों की मौत ग्वालपाड़ा जिले में हुई हैं और कई लोग घायल हैं। रला हसोंग स्वायत्तशासी परिषद (आरएचएसी) में दोनों जिलों से प्रतिनिधि चुनकर आते हैं।

गोगोई ने कहा कि कुछ राजनीतिक शक्तियों ने चुनाव के दौरान उपद्रवी तत्वों को हिंसा के लिए उकसाया। आरएचएसी के क्षेत्र में मंगलवार से ही अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया गया है और हिंसा की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं। गोगोई ने संवाददाताओं से कहा, `हम सीबीआई से भी कल की हिंसा की जांच करने का आग्रह करने जा रहे हैं।`

उन्होंने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और इलाके से मंगलवार दोपहर पूर्व 11:20 बजे के बाद से कोई हिंसा की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा, `मैं मानता हूं कि चूक हुई है। कुछ इलाकों में सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी जिसका लाभ अराजक तत्वों ने उठाया। हिंसा पूर्व नियोजित थी नहीं तो हथियारों से लैस हजारों लोग सड़कों पर अचानक कैसे उतर सकते हैं?` (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 13, 2013, 18:15

comments powered by Disqus