Last Updated: Tuesday, February 12, 2013, 14:46
गोलपाड़ा (रांगिया) : असम में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा हो गई, गोलपाड़ा जिले में पुलिस की गोलीबारी में तीन लोग मारे गए और कृष्णाई पुलिस थाना क्षेत्र में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया।
कामरूप जिले में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के दौरान आगजनी की भी खबर थी। पुलिस ने बताया कि लोहे की छड़, लाठियां और हंसिये लिए हुए करीब 400 महिलाओं पुरूषों ने अम्बारी कठालमारी स्कूल में एक पुलिस थाने पर हमला किया।
उन्होंने बताया कि भीड़ हिंसक हो गई और चुनाव कर्मियों तथा मतदाताओं पर हमला किया। पुलिस ने उन्हें तितरबितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और फिर गोली चलाई जिससे दो पुरूषों और एक महिला की मौके पर मौत हो गई।
हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने कृष्णाई पुलिस थाना क्षेत्र में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया। गोलपाड़ा में हिंसा जारी है और प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस अधिकारी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहां राभा हासोंग स्वायत्तशासी जिला परिषद के तहत आने वाले इलाकों में पंचायत चुनावों का विरोध किया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 12, 2013, 14:46