Last Updated: Thursday, June 28, 2012, 21:01
गुवाहाटी : नए इलाकों में पानी के प्रवेश करने के कारण असम में बाढ़ की स्थिति गुरुवार को और बिगड़ गई। बाढ़ की चपेट में आकर अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं गोलपाड़ा जिले में एक नौका डूबने के बाद कई लोग लापता बताए जा रहे हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि करीब सौ यात्रियों को कोठलाबाड़ी से सुतरपाड़ा ले जा रही नौका डूब गयी। कुछ यात्री तैरकर सुरक्षित बाहर आ गए जबकि चार लोगों के शव को निकाला गया। गोलपाड़ा प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं, लेकिन कई यात्री अभी भी लापता हैं।
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से असम के 27 में से 23 जिलों में ब्रह्मपुत्र नदी का जलस्तर बढ गया है। बाढ से लखीमपुर, धेमाजी, डिब्रूगढ, जोरहाट, शिवसागर, सोनितपुर, नौगांव, कामरूप :ग्रामीण:, नलबाड़ी, धुबरी आदि जिलों की आबादी सबसे ज्यादा प्रभावित हुयी है। फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए वायुसेना और सेना को लगाया गया है और जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। बाढ़ की चपेट में आए लोगों को बचाने के लिए चौबीसों घंटे बचाव अभियान चलाया जा रहा है। जनसंपर्क अधिकारी रंजीब साहू ने बताया कि असहाय लोगों को बचाने के लिए भारतीय वायु सेना ने हेलिकॉप्टर तैनात किए हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 28, 2012, 21:01