Last Updated: Sunday, June 30, 2013, 21:01
गुवाहाटी : असम में बाढ़ की स्थिति रविवार को और बिगड़ गई। तीन जिलों के 43 और गांव बाढ़ के पानी में डूब गए हैं। वहीं, पानी काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में भी घुस गया जिसमें एक हिरण मर गया।
अधिकारियों ने बताया कि सात जिलों के तकरीबन 65 हजार लोग प्रभावित हुए हैं। ये सात जिले हैं धेमाजी, तिनसुकिया, गोलाघाट, जोरहाट, कामरूप, करीमगंज और लखीमपुर।
हालांकि, किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है।
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियां जिया भराली और दिखाउ जोरहाट, सोणितपुर और शिवसागर में खतरे के निशान से उपर बह रही हैं।
कल से धेमाजी, जोरहाट और शिवसागर जिलों में कुल 43 गांव बाढ़ के पानी की जद में आ गए हैं। इसमें तकरीबन पांच हजार लोग प्रभावित हुए हैं। तकरीबन 800 लोग धेमाजी में तीन राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं।
एएसडीएमए के रिकार्ड के अनुसार तकरीबन 2400 हेक्टेयर कृषि भूमि इन प्रभावित जिलों में पानी में डूब गई है। इस भूमि में लगी खड़ी फसलें भी पानी में डूब गई हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 30, 2013, 21:01