Last Updated: Thursday, November 15, 2012, 15:38

गुवाहाटी : बोडोलैंड क्षेत्रीय प्रशासित जिलों में गुरुवार को ताजा हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। अधिकारियों ने कोकराझार शहर में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोकराझार जिले के तेलीपारा में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई, इसकी पहचान निरिसुन बसुमतारी के रूप में की गई हैं।
तेज हथियारों से लैस अज्ञात लोगों के एक अन्य समूह ने कोकराझार में साप्ताहिक बाजार पर हमला कर दिया जिसमें एक कारोबारी घायल हो गया। इनकी पहचान अब्दुल कलाम के रूप में की गई है।
आधिकारिक सू़त्रों ने बताया कि साप्ताहिक बाजार पर हमले के बाद कोकराझार जिला प्रशासन ने शहर में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया है। असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने कल रात कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की और डीजीपी एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को हिंसा से निपटने का निर्देश दिया।
सेना ने गुरुवार को जिले के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। सेना को बुधवार रात यहां बुलाया गया था। पुलिस महानिरीक्षक (बीटीएडी) जीपी सिंह ने कहा कि कोकराझार में गुरुवार को भी हिंसा को देखते हुए जिला प्रशासन ने अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगा दिया है। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति पर कोकराझार के साप्ताहिक बाजार में चाकू से हमला किया गया, उसकी हालत गंभीर है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 15, 2012, 15:38