Last Updated: Saturday, September 29, 2012, 15:15

नई दिल्ली : यूरोपीय संघ (ईयू) ने असम में हिंसा से विस्थापित हुए लोगों की तात्कालिक जरूरतों के लिए करीब 95.2 करोड़ रूपये जारी किए हैं। यूरोपीय आयोग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस धनराशि से कोकाराझार और चिरांग जिलों में 40 शिविरों में रह रहे 45 हजार लोगों के लिए साफ सफाई और स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाएगा।
भारत में यूरोपीय आयोग के राजदूत डॉ. जोआओ क्रोविन्हो ने कहा, निष्पक्षता एवं तटस्थता के मानवतावादी सिंद्धांतों के अनुरूप ईयू की धनराशि धर्म या जाति पर विचार किए बगैर सबसे अधिक असुरक्षित लोगों की मदद के लिए खर्च की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 29, 2012, 10:50