Last Updated: Thursday, November 29, 2012, 14:19
हैदराबाद : आंध्रप्रदेश में पुंगानूर से वरिष्ठ कांग्रेस विधायक पेद्दीरेड्डी रामचंद्र रेड्डी ने गुरुवार को सदन से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने एन. किरण कुमार रेड्डी के मुख्यमंत्री बने रहने के विरोध में सदन से इस्तीफा दिया। पेद्दीरेड्डी ने विधानसभा अध्यक्ष नदेन्दला मनोहर से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया।
पूर्व मंत्री और पांच बार से विधायक पेद्दीरेड्डी किरण कुमार रेड्डी के विरोधी के रूप में जाने जाते हैं। किरण जब नवम्बर 2010 में मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने पेद्दीरेड्डी को कैबिनेट से हटा दिया। पेद्दीरेड्डी ने मुख्यमंत्री को हटाने के लिए आलाकमान को 29 नवम्बर की समय सीमा दे रखी थी। नेतृत्व परिवर्तन का संकेत नहीं मिलता देख पेद्दीरेड्डी ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। तीन विधायक पहले ही इस्तीफा देकर वाईएसआर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।
केंद्रीय मंत्री एस. जयपाल रेड्डी, राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष बोत्सा सत्यनारायण और अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने कल पेद्दीरेड्डी से बात की और कोशिश की कि वह इस्तीफा नहीं दें। लेकिन पेद्दीरेड्डी दृढ़ बने रहे और आज सुबह विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर इस्तीफा दे दिया।
पेद्दी रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि मैं बार-बार कांग्रेस आलाकमान से कहता रहा हूं कि किरण कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटाएं क्योंकि वह पद पर बने रहने के लिए बिल्कुल अक्षम हैं। लेकिन अभी तक आलाकमान ने इस सिलसिले में कोई निर्णय नहीं किया है। इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 29, 2012, 14:19