Last Updated: Thursday, November 29, 2012, 14:19
आंध्रप्रदेश में पुंगानूर से वरिष्ठ कांग्रेस विधायक पेद्दीरेड्डी रामचंद्र रेड्डी ने गुरुवार को सदन से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने एन. किरण कुमार रेड्डी के मुख्यमंत्री बने रहने के विरोध में सदन से इस्तीफा दिया। पेद्दीरेड्डी ने विधानसभा अध्यक्ष नदेन्दला मनोहर से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया।