आंध्र में ‘विश्वरूपम’ का प्रदर्शन रोका, केरल में रिलीज

आंध्र में ‘विश्वरूपम’ का प्रदर्शन रोका, केरल में रिलीज

आंध्र में ‘विश्वरूपम’ का प्रदर्शन रोका, केरल में रिलीजचेन्नई/हैदराबाद: मुस्लिम समुदाय की ओर से किए जा रहे विरोध प्रदर्शन की वजह से तमिलनाडु में प्रदर्शन के बाबत दो हफ्ते की पाबंदी का सामना कर रही अभिनेता कमल हासन की विवादित फिल्म ‘विश्वरूपम’ आज केरल में तो रिलीज की गयी लेकिन सुरक्षा कारणों की दुहाई देकर हैदराबाद में इसका प्रदर्शन रोक दिया गया । शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, केरल के 86 सिनेमाघरों में ‘विश्वरूपम’ प्रदर्शित की गयी । केरल में मुस्लिमों की आबादी तकरीबन 25 फीसदी है ।

केरल सिने एक्जिबिटर्स असोसिएशन से जुड़े वी. मोहनन ने तिरुवनंतपुरम में कहा,‘‘यह फिल्म मुख्यत: केसीईए की ओर से संचालित ‘बी’ श्रेणी के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गयी है । लेकिन, फेडरेशन की ओर से संचालित कुछ सिनेमाघरों में भी आज इसे प्रदर्शित किया गया । मोहनन ने कहा कि हासन की होम प्रोडक्शन राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल की ओर से इस फिल्म को सीधे तौर पर केरल में रिलीज किया गया ।

हैदराबाद में मिलाद-उन-नबी के मौके के मद्देनजर इस फिल्म की रिलीज रोक दी गयी ।

आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी ने बताया कि हैदराबाद और साइबराबाद के पुलिस आयुक्तों ने उनसे संपर्क साध कर फिल्म के प्रदर्शन को रोकने की इजाजत मांगी थी ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके ।

रेड्डी ने हैदराबाद में कहा कि कल कुछ धार्मिक नेताओं ने मुझसे संपर्क साधा था । वे इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक चाहते थे । सरकार ने इस पर कोई पाबंदी नहीं लगायी है । शहर के पुलिस आयुक्तों ने मुझसे गुजारिश की थी कि मैं शहर में इस फिल्म का प्रदर्शन एक दिन के लिए रोक दूं। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 25, 2013, 18:10

comments powered by Disqus