आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे निर्माण को मंजूरी

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे निर्माण को मंजूरी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को राज्य में आगरा-लखनउ एक्सप्रेस राजमार्ग बनाये जाने तथा सैफई में स्पोर्टस कालेज निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में आज यहां सम्पन्न हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में लिया गया।

मंत्रिपरिषद में आज लिए गए निर्णयों के अनुसार, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गांव सैफई :इटावा: में एक स्पोर्टस कालेज की स्थापना की जाएगी। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, मंत्रिपरिषद ने कानपुर के निकट घाटमपुर में दो हजार मेगावाट क्षमता की तापीय परियोजना शुरु किए जाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम और कोयला मंत्रालय के अधीन काम करने वाली नेवेली लिग्नाइट कारपोरेशन के बीच हुए समझौते पर भी अपनी मोहर लगा दी।

मंत्रिपरिषद ने चीनी मिलो को राहत देते हुए शीरा नीति में संशोधन करते हुये चीनी बनाए जाने के बाद अवशेष शीरे को खुले बाजार में बेचे जाने की मंजूरी प्रदान कर दी है। गांधी जयंती के अवसर पर खादी वस्त्रों की बिक्री पर दस प्रतिशत छूट दिये जाने की घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद ने अनुसूचित जाति जन जाति के छात्रों को कक्षा दस के बाद मिलने वाली छात्रवृत्ति अब सीधे उनके बैंक खातो मे जमा करवाने का फैसला किया है तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभार्थियों केा बायोमीट्रिक स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराने और इनके दुरुपयोग को रोकने के लिए राशन की दुकानों पर पीओएस मशीन उपलब्ध कराने का फैसला किया है।

मंत्रिपरिषद ने उन्नतिशील प्रजातियों के प्रामाणिक बीजों पर अनुदान योजना शुरु करने का निर्णय लिया है जबकि उत्तर प्रदेश ग्राम्य विकास बैंक द्वारा नाबार्ड से ऋण लेने के लिए नाबार्ड के पक्ष मं 4100 करोड़ रुपये की शासकीय गारण्टी को अपनी मंजूरी दे दी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 25, 2012, 16:09

comments powered by Disqus