आजम के खिलाफ दर्ज हो केस, अखिलेश दें इस्तीफा: बीजेपी

आजम के खिलाफ दर्ज हो केस, अखिलेश दें इस्तीफा: बीजेपी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पिछले सप्ताह भड़की हिंसा पर एक निजी समाचार चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में हुए खुलासे के बाद भाजपा ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राज्य के मंत्री आजम खान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा ने कहा है कि मुख्यमंत्री इस्तीफा दें और आजम के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बुधवार को कहा कि पुलिस अधिकारियों के खुलासे के बाद अब अखिलेश को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सूबे के कद्दावर मंत्री आजम खान के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराना चाहिए। खुलासे के बाद यह साबित हो गया है कि उनके इशारे पर ही सब कुछ किया गया। दंगे के पीड़ितों को न्याय तभी मिलेगा जब आजम खान के खिलाफ मामला दर्ज होगा।

उन्होंने कहा कि चैनल ने जो खुलासा किया है उसमें मुजफ्फरनगर के एसपी क्राइम, जानसठ तहसील के सीओ के अलावा फुगाना थाने के एसआई, मीरापुर के एसएचओ और भोपा के इंस्पेक्टर ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इन खुलासों के बाद अब सरकार को बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं बचा है।

पाठक ने कहा कि चैनल के खुलासे में सीधे तौर पर मंत्री का नाम लेते हुए उनके इशारे पर काम करने की बात कही गई है। इससे जाहिर हो रहा है कि सूबे का पुलिस तंत्र किस तरह से मंत्रियों के दबाव में काम कर रहा है और मंत्रियों ने ही दंगाइयों को प्रश्रय दिया।

उन्होंने कहा कि आजम के खिलाफ सरकार तुरंत आपराधिक मामला दर्ज कराए और अखिलेश खुद इस्तीफा दें। दंगे की पीड़ितों को न्याय तभी मिलेगा जब आजम के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक षडयंत्र) के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

गौर हो कि एक निजी समाचार चैनल द्वारा किए गए सनसनीखेज खुलासे में यह बात सामने आई है कि सूबे के एक मंत्री के इशारे पर ही शुरुआत में हिरासत में लिए गए सात आरोपियों को छोड़ा गया। पुलिस की इस एकतरफा कार्रवाई के बाद ही दूसरे समुदाय में गलत संदेश गया और इसके बाद ही बड़े पैमाने पर हिंसा फैल गई। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 18, 2013, 10:28

comments powered by Disqus