आजम पद की गरिमा को समझें या इस्तीफा दें: रामगोपाल-"According to Azam office work, or resign `

आजम पद की गरिमा समझें या इस्तीफा दें: रामगोपाल

आजम पद की गरिमा समझें या इस्तीफा दें: रामगोपालज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबे

नई दिल्ली: यूपी सरकार में वरिष्ठ मंत्री और समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के रवैये पर पार्टी ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। आगरा में चल रही सपा की दो दिन की कार्यकारिणी बैठक में आजम की गैरमौजूदगी पर सपा नेता रामगोपाल यादव ने कड़ा रुख दिखाया है।

समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल वर्मा ने आजम खान को चेतावनी दी है। उन्होंने ज़ी मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि पार्टी में किसी की भी हनक बर्दाश्त नहीं की जाएगी क्योंकि अनुशासन सबके लिए एक समान है। उन्होंने आजम खान के खिलाफ कड़े शब्दों में चेतावनी दी और कहा कि या तो वह पद के मुताबिक काम करें या फिर नहीं तो इस्तीफा दें।

रामगोपाल यादव ने कहा कि बैठक से आजम की गैरमौजूदगी से फर्क नहीं पड़ता है। आजम खुद ही अपना कद छोटा कर रहे हैं। आजम पद की गरिमा समझें या इस्तीफा दें। दूसरी तरफ सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने भी आजम को लेकर सख्त रुख दिखाया है। नरेश ने कहा कि आजम पर कड़ी कार्रवाई हो क्योंकि पार्टी से बड़ा कोई नहीं।

गौर हो कि मुजफ्फरनगर दंगे को लेकर सरकार से नाराज आजम खान आगरा में हो रही सपा कार्यकारिणी की बैठक में नहीं पहुंचे थे। उन्होंने इसके लिए अपनी खराब सेहत का हवाला दिया। खास बात यह है कि आजम कैबिनेट की बैठकों में भी शामिल नहीं हो रहे हैं जबकि वह लखनऊ में ही मौजूद थे।

First Published: Thursday, September 12, 2013, 10:44

comments powered by Disqus