आतंकवाद पैदा करना चाहती है कांग्रेस: बादल

आतंकवाद पैदा करना चाहती है कांग्रेस: बादल

आतंकवाद पैदा करना चाहती है कांग्रेस: बादलजालंधर : पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज यहां कहा कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में फायदे के लिए गलत मंशा से राज्य में आतंकवाद का मामला उठा रही है। जालंधर में तीसरे भारतीय विज्ञान सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद संवादाताओं से औपचारिक बातचीत में बादल ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी की मंशा गलत है। पिछले चुनावों में हारने के बाद अब आगामी आम चुनाव में फायदे के लिए गलत मंशा से पार्टी आतंकवाद का मुद्दा उछाल रही है । कांग्रेस इस तरह की सनसनी फैलाकर आतंकवाद पैदा करना चाहती है।’

मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन ब्ल्यू स्टार के कमांडर रहे जनरल ए.एस. वैद्य के हत्यारों के परिजनों को सम्मानित किये जाने के बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। एसजीपीसी ने पहले बेअंत सिंह की हत्या की साजिश में शामिल आतंकी बलवंत सिंह राजोआणा को ‘जिंदा शहीद’ कह कर और अब जनरल ए.एस. वैद्य के हत्यारे के परिजनों को सम्मानित किया है, इस पर बादल ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

प्रदेश में ‘आतंकवादियों को शहीदों की जमात में शामिल’ किये जाने के कांग्रेस के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर बादल ने कहा, ‘कांग्रेस का एजेंडा हमेशा से ‘विनाशकारी’ रहा है। कांग्रेस को लगातार दो बार विधानसभा में और उसके बाद निगम चुनावों में मुंह की खानी पड़ी है। आगामी लोकसभा चुनावों में राजनीतिक फायदा लेने के लिए वह इस तरह के हथकंडे अपना रही है।’

अवकाश प्राप्त लेफ्टिनेंट जनरल के.एस. बराड़ के पंजाब में आतंकवाद के उभरने संबंधी बयानों को निराधार करार देते हुए बादल ने कहा, ‘पंजाब में आतंकवाद बिल्कुल नहीं उभरेगा। बराड़ चारदीवारी में बैठ कर बयान दे रहे हैं। वह सच्चाई से कोसों दूर हैं। ऑपरेशन ब्ल्यू स्टार के बाद उन्होंने पंजाब को देखा नहीं है और सच्चाई से वह अवगत नहीं हैं।’

जब यह पूछा गया कि आपको नहीं लगता कि प्रदेश सरकार रेडिकल्स को तुष्ट कर रही है तो मुख्यमंत्री ने कहा, ‘नहीं ऐसा कतई नहीं है। हम ऐसा नहीं कर रहे हैं।’ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर अरविंद केजरीवाल के आरोपों और निजी क्षेत्र में बढ़ रहे भ्रष्टाचार के बारे में पूछे जाने पर बादल ने कहा कि उन्हें केजरीवाल के आरोपों की जानकारी नहीं है वह कुछ नहीं कह सकते हैं लेकिन किसी भी क्षेत्र में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सार्थक प्रयास और पहल जरूरी है।

उन्होंने कहा कि सभी दलों को मिलकर एक मंच पर आकर भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सुदृढ़ व्यवस्था कायम करने की जरूरत है। इससे पहले उन्होंने विज्ञान सम्मेलन के उद्घाटन भाषण में कहा कि राज्य में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार कुछ भी करने को तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने कल ही प्रदेश में दो और विश्वविद्यालय स्थापित करने का निर्णय किया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 11, 2012, 18:56

comments powered by Disqus