Last Updated: Monday, March 25, 2013, 12:54
.jpg)
लखनऊ : देश में अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) उत्तर प्रदेश में अपनी चुनावी तैयारियों को धार देने में जुट गई है। बसपा के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, चुनावी तैयारी की निगरानी सीधे तौर पर बसपा अध्यक्ष मायावती कर रही हैं।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को अमली जामा पहनाते हुए भाईचारा कमेटियों को दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी गई है। बसपा की तैयारियों का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बसपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर ने रविवार को पहले समन्वयकों के साथ बैठक की, जिसमें चुनावी तैयारियों पर विचार किया गया। इसके बाद इन नेताओं ने भाईचारा कमेटियों के अध्यक्षों के साथ अलग-अलग बैठक कर संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की।
पार्टी समन्वयकों की हुई बैठक में हालांकि बसपा अध्यक्ष मायावती नहीं पहुंचीं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि होली के बाद मायावती जल्द ही लखनऊ आकर इन कमेटियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लेंगी। मायावती के साथ होने वाली बैठक को ही ध्यान में रखते हुए चुनावी तैयारियों का जायजा लिया गया। बसपा के एक नेता ने बताया कि पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले कैडर कैम्प का आयोजन करने जा रही है। बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि इन कैडर कैम्पों के जरिए पार्टी का जनाधार बढ़ाने की कोशिश की जाएगी और इन कैंपों के माध्यम से यह भी जानने की कोशिश की जाएगी कि विभिन्न जिलों में तैयारियों की क्या स्थिति है?
प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर ने सिर्फ इतना कहा कि समन्वयकों और भाईचारा कमेटियों के अध्यक्षों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की गई। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 25, 2013, 12:54