आरटीओ कर्मियों ने की ड्राइवर की हत्या - Zee News हिंदी

आरटीओ कर्मियों ने की ड्राइवर की हत्या

चंदौलीः यूपी में चंदौली जिले के नौबतपुर इलाके में सोमवार को आरटीओ के कर्मचारियों ने घूस नहीं देने पर एक ट्रक चालक को पीट-पीटकर मार डाला.
इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया और पुलिसकर्मियों की पिटाई की. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हवा में गोलियां चलाईं.

एसपी शलभ माथुर ने बताया कि कौशांबी निवासी ट्रक चालक अनंत लाल गुप्ता को जांच अभियान के दौरान आरटीओ कर्मचारियों ने सैय्यदराजा  इलाके  के नौबतपुर चेक पोस्ट पर रोककर उससे कथित रूप से अवैध वसूली की कोशिश की. इनकार करने पर ट्रक चालक अनंत लाल गुप्ता की आरटीओ कर्मियों ने जमकर पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई.  इस वारदात से नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया.  पुलिस ने जब भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की तो वह उग्र हो गई और उसने पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया और उनमें से कुछ की पिटाई की.  इसमें एक कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया.

First Published: Monday, September 26, 2011, 19:46

comments powered by Disqus