Last Updated: Saturday, September 8, 2012, 13:29

गाजियाबाद : आरूषि-हेमराज मामले की सुनवाई कर रही एक सीबीआई अदालत में आज तलवार दंपति के एक पड़ोसी ने कहा कि उसने तलवार दंपति के घर के छत का दरवाजा कभी बंद नहीं देखा लेकिन आरूषि की हत्या का पता चलने वाले दिन तलवार का कार चालक दो बार उसके पास उसके छत की चाबी मांगने आया और कहा कि तलवार दंपति के घर के छत के दरवाजे की चाबी नहीं मिल रही है।
तलवार के एल-32 घर के दायीं तरफ वाली घर में रहने वाले पुनीश राय टंडन ने कहा कि उसने पहले कभी तलवार दंपति के घर की छत का दरवाजा बंद नहीं देखा था लेकिन जिस दिन आरूषि की हत्या हुई उस दिन वह बंद था।
16 मई, 2008 को नोएडा स्थित तलवार दंपति के घर में उनकी बेटी आरूषि का मृत शरीर पाया गया था जबकि इसके अगले दिन तलवार के घरेलू नौकर हेमराज का शव उनके छत पर पाया गया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 8, 2012, 13:03