Last Updated: Saturday, September 8, 2012, 13:29
आरूषि-हेमराज मामले की सुनवाई कर रही एक सीबीआई अदालत में आज तलवार दंपति के एक पड़ोसी ने कहा कि उसने तलवार दंपति के घर के छत का दरवाजा कभी बंद नहीं देखा लेकिन आरूषि की हत्या का पता चलने वाले दिन तलवार का कार चालक दो बार उसके पास उसके छत की चाबी मांगने आया और कहा कि तलवार दंपति के घर के छत के दरवाजे की चाबी नहीं मिल रही है।