आर्थिक तंगी से किंगफिशर कर्मी की पत्नी ने जान दी

आर्थिक तंगी से किंगफिशर कर्मी की पत्नी ने जान दी

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली : चार महीने से वेतन नहीं मिलने से निजी विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के एक कर्मचारी की पत्नी ने आज खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट में महिला ने खुदकुशी की वजह महीनों से वेतन नहीं मिलने से आर्थिक तंगी बताया है।

आर्थिक संकटों से गुजर रही विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के एक कर्मी की पत्नी ने गुरुवार को पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। वह अपने पति को महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण आर्थिक तंगी से काफी परेशान थी और डिप्रेशन में चली गई थी।

ग्राउंड स्टाफ मानस चक्रवर्ती की पत्नी सुष्मिता चक्रचर्ती (45) का शव गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे दिल्ली के मंगलपुरी इलाके में स्थित उनके डीडीए फ्लैट में छत से लटका मिला। सुष्मिता को नजदीक के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिण पश्चिम) ए.के. ओझा ने के अनुसार महिला ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें पति को चार महीनों से वेतन नहीं मिलने से हो रही परेशानियों का जिक्र किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

First Published: Thursday, October 4, 2012, 17:58

comments powered by Disqus