Last Updated: Tuesday, September 3, 2013, 09:51

सूरत : नाबालिग लड़की के साथ कथित बलात्कार को लेकर विवादों में घिरे आसाराम अब एक दूसरे विवाद में फंस गए हैं। एक नए मामले में गुजरात सरकार सूरत के जहांगीरपुरा इलाके में उनके आश्रम द्वारा सरकारी जमीन के अतिक्रमण के लिए भारी जुर्माना लगा सकती है।
सूरत के जिलाधिकारी जेपी शिवहरे ने कहा कि अदालत के आदेशों के अनुसार सरकारी स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। यह पूछे जाने पर कि क्या जुर्माने की सिफारिश की गई है, शिवहरे ने कहा कि यह प्रक्रिया के अधीन है। यह मामला तापी नदी के किनारे सुरक्षा दीवार के निर्माण के लिए राज्य सिंचाई विभाग द्वारा अधिग्रहित 50,000 वर्ग मीटर जमीन में से खाली पड़ी 34,400 वर्ग मीटर जमीन से जुड़ा है। आसाराम के आश्रम ने कथित तौर पर एक मंदिर और एक गौशाला का निर्माण कर इस खाली जमीन के एक हिस्से पर अतिक्रमण कर लिया।
अनिल व्यास नाम के एक किसान ने गुजरात उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी जिसके बाद न्यायालय ने जिलाधिकारी को जमीन अपने कब्जे में लेने के निर्देश दिए। खबरों के अनुसार जुर्माने की राशि 18 करोड़ रुपये हो सकती है लेकिन इसे लेकर किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 3, 2013, 09:51