आसाराम की तबियत खराब, सरेंडर नहीं करेंगे आज : नारायण सांई

आसाराम की तबियत खराब, सरेंडर नहीं करेंगे आज : नारायण सांई

भोपाल : एक नाबालिग किशोरी के कथित यौन शोषण के आरोप में फंसे आसाराम अचानक स्वास्थ्य खराब होने की वजह से आज जोधपुर जाकर पुलिस के सामने समर्पण नहीं करेंगे।

आसाराम के पुत्र नारायण सांई ने आज यहां गांधीनगर स्थित ‘आसाराम आश्रम’ पर संवाददाताओं को बताया कि तबियत अचानक खराब होने की वजह से उनके पिता आज जोधपुर नहीं जा सकेंगे। आज के लिए उनकी विमान की टिकट आ चुकी थी, लेकिन स्वास्थ्य बिगड़ने की वजह से वह नहीं जा सके।

उन्होंने कहा कि जोधपुर पुलिस द्वारा दर्ज प्रकरण में वह (आसाराम) पूरी तरह सहयोग करने को तैयार हैं। यह पूछने पर कि तबियत खराब होने पर क्या चिकित्सकों का इलाज चल रहा है, उन्होंने बताया कि आसाराम अंग्रेजी दवाएं नहीं लेते हैं। उनका इलाज वैद्यराज करते हैं और पंचकर्म चिकित्सा के लिए उन्हें बुलाया गया है।’ कई बार पूछने पर भी उन्होने यह नहीं बताया कि आसाराम को क्या बीमारी है।

बदले हुए हालात में आसाराम अब जोधपुर कब जाएंगे, इस सवाल के जवाब में नारायण सांई मौन साध गए और संवाददाता सम्मेलन से उठकर चले गए। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस प्रकरण से लगे मानसिक और भावनात्मक आघात की वजह से उनके (नारायण सांई) ससुर देव किशनानी का गत बुधवार हृदयाघात से निधन हो गया था। दिवंगत देव किशनानी यहां आसाराम आश्रम के संचालक भी थे। उन्होंने आसाराम के समर्थकों का भी आह्वान किया कि वे सभी धैर्य बनाए रखें। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 30, 2013, 14:34

comments powered by Disqus