Last Updated: Sunday, September 1, 2013, 15:57

जयपुर : यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार आसाराम बापू को रविवार को मध्यप्रदेश के इंदौर से विमान के जरिए जोधपुर लाया गया। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है। नेता, अभिनेता या कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है।
उन्होंने कहा, `कानून को अपना काम करने दीजिए। पुलिस को निष्पक्ष जांच करने की पूरी आजादी मिलनी चाहिए। हम बस यह चाहते हैं कि कसूरवार चाहे कोई भी हो, सजा जरूर मिलनी चाहिए।` गहलोत ने कहा कि पुलिस ने जोधपुर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के पूरे इंतजाम किए हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि राजस्थान पुलिस का एक दल शनिवार रात 72 वर्षीय आसाराम को उनके आश्रम से गिरफ्तार करने के बाद उन्हें लेकर रविवार अपराह्न् जोधपुर पहुंची। आसाराम पर एक 16 वर्षीय किशोरी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इंदौर आश्रम में लंबी पूछताछ के बाद आसाराम को गिरफ्तार किया कर लिया गया।
पीड़िता ने दिल्ली के एक पुलिस थाने में आसाराम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उसका आरोप है कि आसाराम ने जोधपुर आश्रम में उसका यौन उत्पीड़न किया। आसाराम ने इन आरोपों का खंडन किया है और उनके बेटे ने किशोरी की मानसिक स्थिति ठीक न होने की बात कही है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 1, 2013, 15:57