आसाराम बापू के खिलाफ परिवाद पत्र दायर

आसाराम बापू के खिलाफ परिवाद पत्र दायर

मुजफ्फरपुर : दिल्ली में गत 16 दिसंबर को एक युवती से सामूहिक बलात्कार के मामले में विवादास्पद टिप्पणी करने वाले प्रवचनकर्ता आसाराम के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर जिला की एक अदालत में एक परिवाद पत्र दायर कराया गया है। अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एस पी सिंह की अदालत में आसाराम के खिलाफ भादंवि की धारा 500, 501, 153, 153ए और 504 के तहत मामला दायर किया है।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए इसकी अगली सुनवाई आगामी दो फरवरी को किया जाना निर्धारित किया है। ओझा ने आसाराम पर आरोप लगाया है कि उन्होंने गत सप्ताह राजस्थान के टोंक जिला में अपने प्रवचन के दौरान दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की घटना के आरोपियों के समान पीड़िता को भी दोषी ठहराकर महिला समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाया है।

ओझा ने आसाराम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि जब पूरा देश इस घटना की भर्त्सना और विरोध कर रहा है तो वैसे में आसाराम ने इस तरह का विवादास्पाद बयान देकर महिला समुदाय को अपमानित करने का काम किया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 9, 2013, 18:19

comments powered by Disqus