आसाराम बापू के थप्पड़ मारने की होगी जांच

आसाराम बापू के थप्पड़ मारने की होगी जांच

आसाराम बापू के थप्पड़ मारने की होगी जांचगाजियाबाद : इलेक्ट्रानिक मीडिया के एक कैमरामैन को कथित रूप से थप्पड़ मारने के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के आदेश से आसाराम बापू की मुसीबत बढ़ गयी है। पीड़ित की अर्जी पर अदालत ने कल कविनगर थाने के क्षेत्राधिकारी को विवेचना का आदेश दे दिया है।

पीड़ित कैमरामैन सचिन कुमार के वकील अजयवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में छह सितंबर को अदालत में अर्जी दाखिल की थी।

इस अर्जी में कहा गया था कि दो सितंबर को वह कविनगर रामलीला मैदान में संत आसाराम बापू के प्रवचन की कवरेज करने गया था। सिंह ने बताया कि आसाराम बापू की मीडिया प्रभारी नीलम उनका साक्षात्कार लेने की बात करके सचिन को मंच पर ले गयी। एक प्रश्न पूछने पर बापू उग्र हो गये और उन्होंने सचिन को कथित रूप से थप्पड़ मार दिया। इससे उसे आज भी सुनने में परेशानी हो रही है।

अधिवक्ता ने बताया कि पुलिस इस मामले में पहले ही रिपोर्ट दर्ज कर चुकी है। अब अदालत ने कविनगर थानाध्यक्ष को आदेश दिया कि यदि उक्त प्रकरण में विवेचना न की जा रही हो तो नियमानुसार विवेचना करे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 12, 2012, 17:46

comments powered by Disqus