आसाराम बापू के बचाव में उतरीं उमा भारती

आसाराम बापू के बचाव में उतरीं उमा भारती

आसाराम बापू के बचाव में उतरीं उमा भारती भोपाल: भारतीय जनता पार्टी की उपाध्यक्ष साध्वी उमा भारती एक नाबालिग लडकी द्वारा संत आसाराम बापू के खिलाफ लगाये गये आरोप को लेकर गुरुवार को बापू के बचाव में उतर आईं।

उमा भारती ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि हालांकि उनकी पूरी सहानुभूति लडकी के साथ है लेकिन दूसरा पक्ष यह भी है कि जिस प्रकार शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती के खिलाफ एक महिला ने हत्या के आरोप लगाये थे और बाद में वह न्यायालय से बरी हो गये थे तथा दूसरे पक्ष ने उनके खिलाफ गलत शिकायत करने की बात भी स्वीकार की थी, ठीक उसी प्रकार इस मामले में भी हो रहा है।

उन्होने कहा कि आसाराम कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी के खिलाफ खुलकर बोलते थे और दिल्ली तथा राजस्थान दोनो ही स्थानों पर कांग्रेस की सरकारें हैं और कहीं ऐसा तो नहीं उक्त लडकी भी कहीं राजनीतिक षडयंत्र का शिकार तो नहीं हो गई है।

उमा भारती ने आसाराम बापू से हुई चर्चा का हवाला देते हुए कहा कि आसाराम का भी कहना है कि इस मामले में वे पूरी तरह निर्दोष हैं और किसी भी जांच का सामना करने को तैयार हैं। (एजेंसी)


First Published: Thursday, August 22, 2013, 19:27

comments powered by Disqus