`इशरत मामला: पीपी पांडेय का पता लगाने के निर्देश`

`इशरत मामला: पीपी पांडेय का पता लगाने के निर्देश`

`इशरत मामला: पीपी पांडेय का पता लगाने के निर्देश` अहमदाबाद : गुजरात के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों और शहर पुलिस आयुक्तों से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) पीपी पांडेय का पता लगाने में सीबीआई की मदद करने को कहा है। पांडेय का नाम 2004 के इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में मुख्य आरोपियों में से एक के रूप में आया है और स्थानीय अदालत ने उन्हें भगोड़ा घोषित किया है।

राज्य के पुलिस प्रमुख अमिताभ पाठक ने आज बताया कि सीबीआई ने अचानक लापता हुए पीपी पांडेय का पता लगाने के लिए दो दिन पहले हमसे आग्रह किया। परिणामस्वरूप हमने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों और पुलिस आयुक्तों को पत्र भेजे और उनका (पांडेय) पता लगाने के लिए सतर्क रहने को कहा है।

सभी जिला एवं शहर पुलिस प्रमुखों को लिखे पत्र में डीजीपी ने उन्हें सभी जगहों पर सतर्कता बढ़ाने और पांडेय के दिखने पर कानून के अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। पांडेय इस साल के अप्रैल महीने से फरार हैं और सीबीआई की एक अदालत उन्हें भगोड़ा भी घोषित कर चुकी है। वह 29 जुलाई को निचली अदालत के समक्ष तब पेश हुए थे जब सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द करने के उनके आग्रह को खारिज करते हुए उन्हें संबंधित अदालत के सामने पेश होने के निर्देश दिए थे।

पांडेय एक स्थानीय निजी अस्पताल से सीधे, एक स्ट्रेचर पर अदालत के समक्ष पेश हुए थे जहां वह सीने में दर्द और अन्य समस्याओं की शिकायत के बाद भर्ती हुए थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 9, 2013, 19:07

comments powered by Disqus