Last Updated: Monday, December 24, 2012, 13:55
उज्जैन (मप्र) : जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर ग्राम घोसला में रविवार को एक स्कूली छात्रा से बलात्कार का प्रयास किए जाने की घटना को लेकर भिड़े दो पक्षों के बीच तनाव के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया।
पुलिस उप महानिरीक्षक श्रीनिवास वर्मा ने आज बताया कि कल शाम एक छात्रा जब स्कूल से वापस लौट रही थी तभी दूसरे समुदाय के पांच लडकों ने उसे रोका और कहा कि उसे स्कूल वापस बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि इन युवकों ने उसे स्कूल ले जाने के अपेक्षा रास्ते में उसके साथ बलात्कार किये जाने का प्रयास किया, लेकिन लडकी के चिल्लाने पर ग्रामीण वहां पुहंच गए, जिन्हें देखक युवक भाग खडे हुए।
वर्मा ने बताया कि इस घटना के बाद दोनों समुदाय के लोग आमने सामने आ गये और उन्होंने एक दूसरे पर पथराव शुरु कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद वहां पहुंची पुलिस ने पथराव कर रहे लोगों को तितर बितर किया और वहां धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने पांच में से तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। उनकी पहचान अल्ताफ, गोलू तथा इरशाद के रुप में हुई है जबकि सलमान और एक अन्य इरशाद अभी फरार हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 24, 2012, 13:55