Last Updated: Saturday, September 24, 2011, 12:17
भुवनेश्वर : उड़ीसा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के विधायक जगबंधु माझी और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी की शनिवार को नवरंगपुर जिले में एक जनसभा में संदिग्ध माओवादियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस महानिदेशक मनमोहन प्रहराज ने कहा कि राज्य के प्रमुख आदिवासी नेताओं में शामिल और उमरकोट से विधायक 39 वर्षीय माझी भूमि पट्टे वितरित करने के लिए नक्सल प्रभावित रायगढ़ के बोला गांव में गए थे जहां यह घटना हुई. उन्होंने कहा कि चार अज्ञात लोगों ने माझी और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी पीके पत्रो की गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस के मुताबिक, हमलावरों की अब तक पहचान नहीं हो पायी है लेकिन संदेह है कि इस घटना में माओवादियों की संलिप्तता हो सकती है क्योंकि जिस जगह यह वारदात हुई वह पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित क्षेत्र से सटा हुआ है. पहली बार विधायक बने माझी पर वर्ष 2004 में भी अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया था. इसके बाद से वह व्हीलचेयर पर थे.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने माझी की हत्या को नृशंस करार देते हुए इस घटना की निंदा की. उन्होंने पुलिस की अपराध शाखा को मामले की जांच करने के आदेश दिये हैं. उन्होंने कहा कि माझी और उनके सुरक्षा अधिकारी की नृशंस और बर्बर तरीके से हत्या हुई है. मैं इससे बेहद स्तब्ध हूं. पुलिस के अनुसार, हत्यारोपियों का पता लगाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर गौर किया जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक (नवरंगपुर) नीति शेखर ने कहा कि माझी और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी पी के पत्रो के शव को रायगढ़ पुलिस थाने लाया गया है और मामले की जांच जारी है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गये हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या यह घटना खुफिया विफलता है, इसपर राज्य के मुख्य सचिव बी.के. पटनायक ने कहा कि मामले की जांच जारी है. लिहाजा, अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगा.
First Published: Saturday, September 24, 2011, 17:47