Last Updated: Wednesday, September 18, 2013, 13:50

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही सांप्रदायिक हिंसा का हवाला देकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है।
भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्र को हस्तक्षेप करना चाहिए और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ कड़े कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है। राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं है। राजनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार बांटो और राज्य करो की नीति पर चल रही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 18, 2013, 13:50