उत्तराखंड: देहरादून में भारी बारिश, राहत कार्य बाधित

उत्तराखंड: देहरादून में भारी बारिश, राहत कार्य बाधित

उत्तराखंड: देहरादून में भारी बारिश, राहत कार्य बाधितदेहरादून : आपदा प्रभावित उत्तराखंड में सोमवार को देहरादून और अन्य हिस्सों में भारी बारिश के कारण राज्य में चल रहे राहत कार्यों में रुकावट पैदा हुई।

सेना, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रया बल (एनडीआरएफ) और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के कर्मी पिछले सप्ताह मची तबाही के बाद वहां फंसे लोगों को निकालने में तत्परता से जुटे हुए हैं।

राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि रुद्रप्रयाग में बारिश हो रही है और तिलवाड़ा तथा गौरीकुंड का संपर्क एक बार फिर टूट गया है।

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि गौरीकुंड में 500 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं। भारी बारिश के कारण लोगों को सुरक्षित निकालने का काम रोक दिया गया है।

गुप्तकाशी, हर्षिल और बद्रीनाथ में भी बारिश होने की जानकारी मिली है। इन जगहों पर अभी भी हजारों की तादाद में लोग फंसे पड़े हैं।

देवप्रयास में भारी बारिश और खराब मौसम के कारण वायुसेना के आठ हेलीकॉप्टर राहत अभियान से वापस बुला लिए गए हैं। विपरीत मौसम में हेलीकॉप्टर की उड़ान खतरनाक और असंभव हो गया है।

रुद्रप्रयाग क्षेत्र में अलकनंदा और मंदाकिनी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया है। पिठौरागढ़, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंहनगर और हल्द्वानी समेत राज्य के अन्य हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश हुई।

उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन मंत्री यशपाल आर्य ने आईएएनएस को बताया कि राज्य सरकार और अन्य एजेंसियों का ध्यान अब चारधाम यात्रा मार्ग में फंसे लोगों को बचाने पर केंद्रित है। पौढ़ी के थालिसैन में बादल फटने की जानकारी मिली है। प्रारंभिक जानकारी में वहां से किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है।

राहत अभियान में जुटे सेना के अधिकारियों ने स्वीकार किया कि बारिश और खराब मौसम ने फंसे हुए लोगों को निकालने के काम को धीमा कर दिया है और मौसम के साफ होने के बाद ही हेलीकॉप्टर उड़ान भर सकेंगे।

इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया गया है। सुरक्षित लौट आए लोगों ने बताया कि अभी भी 15000 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 24, 2013, 17:03

comments powered by Disqus