उत्तराखंड में बारिश, मंदाकिनी में बहे एसडीएम

उत्तराखंड में बारिश, मंदाकिनी में बहे एसडीएम

देहरादून : उत्तराखंड में कई जगहों पर आज भारी बारिश से हुए अलग-अलग हादसों में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई, जबकि राहत कार्यों में लगे एक उपजिलाधिकारी समेत पांच अन्य की मौत की आशंका जताई जा रही है।

राज्य आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण केंद्र (डीएमएमसी) के अनुसार, इन घटनाओं में दर्जन भर से ज्यादा मकानों के क्षतिग्रस्त होने की भी खबर है। देहरादून जिले के राजपुर क्षेत्र में तड़के तेज बारिश के बाद एक झोपड़ी के उपर पहाड़ी का मलबा गिर जाने से उसमें सो रहे एक परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु हो गयी। एक अन्य हादसे में, केदारनाथ में राहत कार्य ड्यूटी में तैनात उपजिलाधिकारी अजय अरोड़ा आज मंदाकिनी नदी में बह गए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घटना के समय अरोड़ा केदारनाथ में चल रहे राहत और सफाई कार्य का जायजा लेने के बाद मंदाकिनी नदी पर बने पैदल पुल से गरूड़चट्टी बेस कैंप वापस आ रहे थे, तभी उनका पैर फिसल गया और वह सीधे नदी में जा गिरे। नदी का बहाव तेज होने के कारण अरोड़ा बह गये। उनकी तलाश के लिये खोज अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अब तक उनका कुछ पता नहीं चला है।

कुमाऊं में बागेश्वर जिले की कपकोट तहसील में खाई बगड़ गांव में भारी बारिश के बाद भूस्खलन होने से चार मकान क्षतिग्रस्त हो गये। घटना में चार व्यक्तियों के बहने की आशंका है। मौके पर घटना का जायजा लेने पहुंचे कपकोट के उपजिलाधिकारी कैलाश सिंह टोलिया ने बताया कि एक क्षतिग्रस्त मकान का मलबा नजदीक ही बह रहे एक बरसाती नाले में बह गया और आशंका है कि मकान में सो रहे चारों व्यक्ति भी नाले में ही बह गये होंगे।

हालांकि उन्होंने कहा कि चारों व्यक्तियों की तलाश के लिये प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। टोलिया ने बताया कि क्षतिग्रस्त मकानों के मलबे के अंदर से तीन अन्य व्यक्तियों को सुरक्षित भी निकाल लिया गया। पिछले 24 घंटों में बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र में 125 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी है और क्षेत्र की नदियां सरयू और गोमती खतरे के निशान से कुछ सेंटीमीटर ही नीचे बह रही हैं।

अल्मोड़ा जिले की सल्ट तहसील में रमडगाड़ गांव में भी भारी बारिश के चलते कल मध्यरात्रि के बाद भूस्खलन हो गया, जिसमें नौ मकान क्षतिग्रस्त हो गये। उत्तरकाशी जिले की डुण्डा तहसील के पीपली धनाड़ी, अठाली और उपरीकोट गांवों भारी बारिश के दौरान बादल फटने से दो मकान ध्वस्त हो गये जबकि कई मकानों में दरारें पड़ गयीं। डुण्डा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 90 मिमी बारिश रिकार्ड की जा चुकी है।

इस बीच, भूस्खलन से कई सड़कों पर भी पहाड़ों का मलबा आने से यातायात अवरूद्ध हो गया है जिसे साफ करने के प्रयास जारी हैं। उधर, ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास भारी बारिश के बाद सड़क का एक बड़ा हिस्सा भागीरथी नदी में बह गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 31, 2013, 22:11

comments powered by Disqus