उत्तराखंड में भारी बारिश, बड़कोट में बादल फटा

उत्तराखंड में भारी बारिश, बड़कोट में बादल फटा

देहरादून : उत्तराखंड के ज्यादातर स्थानों पर सोमवार को भी बारिश जारी रहने से राज्य की प्रमुख नदियां उफान पर आ गईं। वहीं, उत्तरकाशी जिले के बड़कोट इलाके में तेज बारिश के बाद बादल फट गया।

पिछले सप्ताह बारिश से उफनाई मंदाकिनी नदी में बह गए केदारनाथ में आपदा राहत कार्यों के लिए तैनात अल्मोड़ा के उपजिलाधिकारी अजय अरोड़ा की तलाश आज छठे दिन भी अधूरी रही। राज्य आपदा प्रबंधन और न्यूनीकरण केंद्र के अनुसार, प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर रुक-रुककर हल्की से भारी बारिश जारी है।

राजधानी देहरादून में भी कल रात से रुक-रुककर लगातार बारिश जारी है और पिछले 24 घंटों के दौरान 82 मिमी वष्रा रिकार्ड की जा चुकी है। इस बीच, लगातार जारी भारी बारिश को देखते हुए देहरादून के जिलाधिकारी आर मीनाक्षी सुंदरम ने देहरादून जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों को अगले दो दिन छह और सात अगस्त को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 5, 2013, 21:14

comments powered by Disqus