उत्तराखंड में भारी बारिश से 34 मरे, सर्च अभियान जारी

उत्तराखंड में भारी बारिश से 34 मरे, सर्च अभियान जारी

उत्तराखंड में भारी बारिश से 34 मरे, सर्च अभियान जारीदेहरादून : आईटीबीपी और पुलिस अधिकारियों ने आज बाढ़ के कारण तबाह हुए उत्तराखंड में ढह गये मकानों और अन्य जगहों के मलबों से शवों की तलाश का काम जारी रखा। लगातार बारिश और उसके कारण आयी बाढ़ से राज्य में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 34 हो गयी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उत्तरकाशी जिले में छह लोग अभी तक लापता है।

जिला मजिस्ट्रेट आर राजेश कुमार ने कहा कि भारी बारिश के कारण अकेले उत्तरकाशी में 31 लोगों की जान गयी और छह अभी तक लापता है। उत्तरकाशी की उपरी पहाड़ियों में बादल फटने से शनिवार की सुबह सरकार द्वारा संचालित यूजीवीएन लि. के असी गंगा पनबिजली परियोजना के लापता हुए 23 कामगारों को मृत घोषित कर दिया गया है।

कुमार ने कहा, हम अब इन 23 लोगों को मृतकों की सूची में शामिल मान रहे हैं। पिछले दो दिनों में भारी वर्षा के कारण यह पर्वतीय राज्य बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। वर्षा के चलते भूस्खलन, बादल फटने और तेज बाढ़ आयी जिससे मकान नष्ट हो गये और चार धाम की यात्रा में शामिल सैकड़ों तीर्थयात्री फंस गये।

भारी वर्षा के चलते प्राकृतिक आपदा का सबसे अधिक दुष्प्रभाव गढ़वाल पर पड़ा है। सरकार ने राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते सेना को भी सतर्क कर दिया गया। शनिवार से हो रही भारी वर्षा के कारण चमोली जिले में तीन लोगों की जान गयी है। सरकार ने राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया है तथा प्रभावित लोगों तक खाने के पैकेट पहुंचाये जा रहे हैं। उत्तरकाशी और चमोली जिलों में करीब 250 परिवारों को सुरक्षित स्थलों पर पहुंचा गया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 5, 2012, 19:05

comments powered by Disqus