Last Updated: Tuesday, January 24, 2012, 08:53
देहरादून : भारतीय जनता के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आज यहां कहा कि उनकी पार्टी ने उत्तराखंड के लिए एक ‘विजन दस्तावेज’ तैयार किया है जिसके तहत प्रमुख रूप से राज्य के लिए विशेष औद्योगिक पैकेज को बहाल करना है ताकि राज्य में विकास तथा रोजगार की संभावना बढ़ सके।
गडकरी ने संवाददाताओं से कहा कि उत्तराखंड की जनता को कांग्रेस से यह गारंटी मांगनी चाहिए कि वोट लेने के पहले वह इस राज्य को मिले विशेष औद्योगिक पैकेज को वापस कर दे अन्यथा मतदाताओं को चाहिए कि वह कांग्रेस को नकार दे। उन्होंने कहा कि भाजपा विशेष औद्योगिक पैकेज की वापसी के लिए पूरी ताकत से संघर्ष करती रहेगी। भाजपा के राष्ट्रीय नेता इस विषय पर पहले ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और केन्द्रीय मंत्री प्रणव मुखर्जी से मिल चुके हैं।
उन्होंने कहा कि विशेष औद्योगिक पैकेज से राज्य में औद्योगीकरण को बढ़ावा मिला तथा नए रोजगार का सृजन भी हुआ था। गडकरी ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार भाजपा शासित राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उत्तराखंड तथा हिमाचल प्रदेश को मिले विशेष औद्योगिक पैकेज को तो काट दिया गया लेकिन जम्मू कश्मीर के लिए यह पैकेज जारी रखा गया। कांग्रेस को इस सौतेलेपन के बारे में जवाब देना ही पड़ेगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन तथा भाजपा शासित राज्यों के साथ केन्द्र सरकार असमानता का व्यवहार जारी रखे हुए है जबकि केन्द्र को संघीय व्यवस्था समझना चाहिए।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 25, 2012, 00:06