Last Updated: Friday, July 27, 2012, 13:45

मुंबई: शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे आज 52 साल के हो गए लेकिन वह अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे।
पार्टी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में उद्धव को यह कहते हुए उद्धृत किया गया है ‘‘राज्य के लोग सूखे से परेशान हैं इसलिए ऐसे में जन्मदिन मनाना उचित नहीं होगा।’
उद्धव की लीलावती अस्पताल में हाल ही में धमनियों में तीन अवरोध हटाने के लिए एंजियोप्लास्टी की गई थी। इसी अस्पताल में उनके पिता बाल ठाकरे भी स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। पार्टी के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा ‘वह ठीक हैं लेकिन राज्य में व्याप्त सूखे के कारण जन्मदिन नहीं मनाएंगे। उनकी सेहत भी एक कारण है।’ उन्होंने कहा ‘आज वह किसी से नहीं मिलेंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, July 27, 2012, 13:45